जल्द ही आइपील शुरू होने वाला है और उसीके साथ शुरू हो चुका प्रोमोशनल विदोस का सिलसिला।
दलेर मेहँदी के गीत प्रिटी जिनता के टीम की शान बढ़ा रहे हैं तो वही शाहरुख़ खान अपनी टीम की हौसला अफजाई के लिए लॉन्च करने जा रहे एक मुसिक एल्बम। एल्बम का नाम होगा २ होट २ कूल इसमे पांच गाने होंगे और इसे अपने धुनों से सजायेंगे बप्पी लाहिरी, प्रीतम और विशाल शेखर।
इस एल्बम का एक गीत अभी टीवी चैनल्स पे देखा जा सकता है जिसका नाम है जीत लो। किंग खान एक वीडीओ में सिर्फ़ नज़र ही नही आयेंगे बल्कि उस गीत में आवाज़ भी उन्ही की है। इसका मुसिक दिया है बप्पी लाहिरी ने और दूसरी आवाज़ उषा उत्थुप की है।
इसके अलावा प्रीतम शाहरुख़ के साथ उनकी अगली फ़िल्म बिल्लू बर्बर और किदनाप में भी काम कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment